मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश: त्रिवेणी चीनी मिल के महाप्रबंधक टी.एस. यादव ने किसानों को गन्ना उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए नई प्रजाति के गन्ने की बुआई करने की अपील की। ठाकुरद्वारा के मुंशीगंज गन्ना केंद्र पर महाप्रबंधक टी.एस. यादव ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस केंद्र पर लाल सड़न रोग से प्रभावित गन्ने की खरीद को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, चीनी मिल द्वारा गन्ने की खरीद छह नवंबर तक का 15 करोड़ 10 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से साफ सुथरे व ताजे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लाल सड़न से ग्रसित गन्ने की आपूर्ति न करने के निर्देश दिए।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक , उन्होंने किसानों से 0238 किस्म के गन्ने की बुआई करने से बचने की सलाह दी। टी.एस. यादव ने 0118, 98014 व 15023 आदि की बुआई करने की सलाह दी। किसानों ने उनसे कहा कि, गन्ना केंद्र मुंशीगंज और फौलादपुर पर गन्ना लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है। दोनों केंद्रों पर ट्रांसपोर्ट बढ़ाया जाए व क्षेत्र में लगे गन्ना केंद्रों की पर्चियां भी मिल गेट के साथ-साथ जारी करवाई जाए। इस अवसर पर जोनल प्रभारी राजवेंद्र सिंह संधू, राजीव कुमार, उदयवीर सिंह, सरजीत सिंह, मिथुन कुमार, उमेश कुमार, जागेश सिंह आदि मौजूद रहे।