किसानों से अपील की गई कि वह शरदकालीन गन्ना की बोआई से पहले मृदा परीक्षण कराए

बरेली: सूदनपुर गांव में आयोजित गन्ना किसान गोष्ठी में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड के महाप्रबंधक आजाद सिंह ने किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों की बुआई करने के अपील की। उन्होंने कहा, उन्नत किस्मों की बुआई से गन्ना उत्पादन बढेगा और किसानों के आय में भी बढ़ोतरी होगी।

महाप्रबंधक आजाद सिंह व इकाई प्रमुख संजय कुमार श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की कि, वह शरदकालीन गन्ना की बुआई से पहले मृदा परीक्षण कराएं। मृदा परीक्षण से गन्ना उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।उन्होंने गन्ने की किस्म 15023 की बुआई करने पर पोटाश मुफ्त देने की घोषणा की। इस दौरान जयवीर, दीपक मिश्रा, प्रताप चौधरी, हरवीर सिंह, कल्याण सिंह, डोरीलाल, जसपाल राणा, बुद्धसेन यादव, सोमपाल यादव समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here