किसानों को आधुनिक गन्ना बुआई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन बढाने के प्रयास तेज हो गये है। राज्य सरकार के साथ साथ कृषि संस्थान और चीनी मिलें भी किसानों को गन्ना बुआई की अत्याधुनिक तकनीक सिखाने पर जोर दे रहे है, ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। उतरौला क्षेत्र के किसानों को आधुनिक तकनीक से गन्ना खेती कराने के लिए कुशीनगर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उतरौला गन्ना विकास परिषद से 50 किसानों को गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं शोध संस्थान सेवरही कुशीनगर भेजा गया।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि, किसान कुशीनगर में कृषि वैज्ञानिकों से गन्ने की उत्पादन में वृद्धि, लागत घटाने व आय दोगुनी करने का तरीका सीखेंगे। इस अवसर पर किसानों को प्रगतिशील गन्ना किसानों के खेतों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार प्रभारी अतुल कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, प्रकाश चंद्र पांडेय, अमित कुमार शाह, मनोज कुमार रावत, कपिल देव पांडेय सहित कई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here