लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, राज्य सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने किसानों का अस्सी फीसदी गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है, और बचा हुआ भुगतान भी सीजन से पहले करा दिया जायेगा।
हिन्दुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंत्री सुरेश राणा ने संभल विधानसभा इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ योजना बैठक की जबकि उसके बाद असमोली विधानसभा क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने दावा किया की, राज्य सरकार ने 4 वर्षों में किसानों का जितना गन्ना भुगतान किया है वह आजादी के बाद से अब तक का किसानों को दिया गया सबसे बड़ा भुगतान है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र त्यागी, राजेश सिंघल,डा.अरविंद गुप्ता,डा.नरेंद्र सिंह,डा.अनामिका यादव,हरेंद्र सिंह रिंकू,पंकज गुप्ता, पुष्पलता पाल, अंजू चौधरी, संध्या अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link