किसानों को रियायती दरों पर 50 किलो चीनी मिलेगी: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर, छत्तीसगढ़: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर ने पेराई सत्र 2023-24 के लिए एफआरपी (उचित एवं लाभकारी मूल्य) योजना के तहत गन्ना किसानों को 6.02 करोड़ रुपए का भुगतान जारी कर दिया है। इस भुगतान के साथ ही कारखाना अब तक गन्ना किसानों को कुल 113.52 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुका है। इस प्रकार पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों को उनका शत-प्रतिशत भुगतान मिल चुका है। शर्मा ने बताया कि, भोरमदेव शक्कर कारखाना ने सभी किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। साथ ही किसानों को जल्द ही रियायती दर पर 50 किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एफआरपी राशि का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया है। किसानों की जागरूकता एवं उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने की आपूर्ति के कारण इस वर्ष रिकवरी में वृद्धि हुई है,अर्थात पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को अधिक रिकवरी राशि प्राप्त होगी। यह अतिरिक्त राशि भी शीघ्र ही भुगतान की जाएगी। एफआरपी एवं रिकवरी राशि जहां शक्कर कारखाना द्वारा प्रदान की जाती है, वहीं गन्ने के लिए प्रोत्साहन अथवा बोनस राशि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा दी जाती है। राज्य शासन ने कृषि बजट में बोनस राशि का प्रावधान किया है, जिसका भुगतान भी गन्ना किसानों को शीघ्र किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here