गन्ने साथ चुकंदर की सहफसली खेती कर किसानों को होगा दोहरा लाभ, मिल चुकंदर से बनाएगी एथेनॉल

सीतापुर : केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। पिछले दस सालों में देश ने एथेनॉल उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। रामगढ़ चीनी मिल में मंगलवार को आयोजित किसान गोष्ठी में बताया गया की, अब गन्ने साथ चुकंदर की सहफसली खेती कर किसान दोहरा लाभ हासिल कर सकते हैं। किसानों से चुकंदर चीनी मिल खरीद लेगी, और मिल चुकंदर से एथेनॉल बनाएगी। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) की ओर से इस कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में लाइव टेलीकास्ट किया गया।

इस लाइव टेलीकास्ट में प्रदेश के सभी जिलों के गन्ना विभाग के अधिकारी व किसानों राजकुमार यादव, बैजनाथ, आलोक त्रिवेदी, गुड्डू सिंह, रिंकल ने लाइव जुड़कर चुकंदर की सहफसली खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की।एनएसआई की निदेशक डॉ. सीमा ने प्रदेश स्तरीय लाइव प्रशिक्षण में जुड़े सभी किसानों व गन्ना विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। मुख्य अतिथि अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ल, उप गन्ना आयुक्त डॉ. आरडी द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी ने रामगढ़ मिल परिसर में की जा रही गन्ने की खेती के साथ सहफसली चुकंदर का अवलोकन किया।इस मौके पर रामगढ़ चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना यूके पाठक, धामपुर वायो आर्गेनिक लिमिटेड ग्रुप के हेड संजय शर्मा, एसपीओ सीतापुर पूनम यादव, एससीडीआई सच्चिदानंद सिंह व सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here