मुजफ्फरनगर: गन्ना विभाग ने किसानों को सारी जानकारी मुहैया कराने के लिए ई-गन्ना एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से किसानों को उनके घर पर ही गन्ने से संबंधित सारी जानकारियां मिल जाएंगी। किसानों को इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर ई-गन्ना प्रणाली पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद से वे लिंक से ई-गन्ना एप डाउनलोड कर सकेंगे।
यहां किसान अपने गांव, किसान कोड और गन्ने से संबंधित डेटा डालकर जानकारी ले सकते हैं और अपनी अन्य परेशानियों के बारे में विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर संपर्क साध सकते हैं। एप की खूबियां बहुत हैं। इस एप को प्ले स्टोर से किसान अपने मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.