गन्ना किसानों को घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र

बिजनोर: गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है, अब किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्र घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेंगे। आप को बता दे की, नूरपुर गन्ना समिति में किसानों को किराए पर देने के लिए दो मलचर व एक एमवी प्लाव की खरीद की गई है।

प्रदुषण रोकने के लिए राज्य शासन द्वारा पराली और गन्ने की पत्ती जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मलचर से जुताई करने पर खेत की पत्ती कट जाती है और खेत में खाद बन जाती है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सरकार किसानों को खेतों की मलचर से जुताई करने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन कीमत अधिक होने के कारण सभी किसान इसको खरीद नही सकते है। किसानों की परेशानी को देखकर गन्ना विकास समिति ने दो मलचर खरीदे हैं। समिति सचिव मनोज कुमार टोंक ने बताया कि एमवी प्लाव व मलचर से जमीन की जुताई करने पर उर्वरा शक्ति बढ़ती है। समिति के सदस्य इन यंत्रों को किराए पर ले सकते हैं। यंत्रों का किराया 25 रुपये प्रति घंटा रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here