टिड्डीयों का गन्ना फसल को खतरा: कई जिलों में अलर्ट जारी

कानपूर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे टिड्डीयों के हमले का खतरा अब भी मंडरा रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक टिड्डीयों के हमले को लेकर जिला कृषि रक्षा अधिकारी आशीष कुमार ने घाटमपुर और सरसौल ब्लॉक के किसानों से सतर्कता बरतने को कहा है। ब्लॉक स्तर पर तैनात कर्मचारियों को पहले से अलर्ट कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक जिले में 1200 लीटर केमिकल का भी इंतजाम करा दिया गया है। गन्‍ने के साथ साथ मक्‍का और मूंग की फसल को भी ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।

घाटमपुर, सरसौल, चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, पतारा के ब्लॉकों में मक्का, गन्ना, मूंग की फसल ज्यादा हैं। ऐसे में टिड्डियों से इन फसलों को अधिक खतरा है।किसानों से टिड्डीयों को भगाने के लिए ताली और थाली बजाने के निर्देश दिए है। ग्रामीणों ने टोली तैयार कर दी है जिससे आसपास इलाकों में नजर रखे हैं। टिड्डीयों को लेकर वाराणसी, फतेहपुर, उन्नाव, हमीरपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here