वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

आयकर विभाग ने कहा कि इस मुश्किल दौर को समझते हुए और ध्यान में रखते हुए हमने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 करने का फैसला किया है। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने इससे पहले 2018-19 के लिए संशोधित आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी थी।

आधार को पैन से जोड़ने की तारीख भी 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here