अमरोहा, उत्तर प्रदेश: जिले की तीन गन्ना समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन अक्टूबर को डेलीगेट पद का चुनाव होगा। इसके बाद डायरेक्टर, सभापति एवं उपसभापति पद के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, 23 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 24 सितंबर को मिलने वाली आपत्तियों के निस्तारण के बाद 25 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 26 सितंबर को समितियों के डेलीगेट पद के लिए नामांकन दाखिल किए जायेंगे जबकि 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 सितंबर को नाम वापसी की जा सकेगी।
तीन अक्टूबर को आवश्यक होने पर मतदान कराया जाएगा। डेलीगेट के चुनाव के बाद 16 को डायरेक्टर पदों के लिए चुनाव होगा व फिर 17 अक्टूबर को सभापति एवं उपसभापति पदों पर चुनाव किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। सहकारिता विभाग चुनाव संपन्न कराएगा। आरओ, एआरओ की तैनाती शुरू कर दी गई है। एआर कोऑपरेटिव वरुण अग्रवाल ने आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने की बात कही।