अयोध्या: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण को दूषित करने वाली पांच चीनी मिलों पर जुर्माना लगाया है। खबरों के मुताबिक बोर्ड के मुताबिक अयोध्या की केएम शुगर मिल पर 9.90 लाख रुपये, रौजागांव चीनी मिल पर 23.40 लाख रुपये, श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल पर 3.90 लाख रुपये और देवीपाटन मंडल की चीनी मिल बलरामपुर पर 45.30 लाख और दर्शननगर के यश पेपर मिल पर 40.80 लाख रुपए का जुर्माना थोपा है। बोर्ड ने इसकी वसूली के लिए मिलों को नोटिस जारी किया है।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार चीनी मिलों पर प्रदूषण के कई मामले दर्ज हैं। इन मिलों से पर्यावरण को हुई क्षतिपूर्ति का आकलन बोर्ड ने किया और उनसे जुर्माना चुकाने का आदेश दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी स्वामीनाथ ने कहा कि बोर्ड के आदेश का अनुपालन कराया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार पेराई सत्र से पहले थर्ड पार्टी सेंपुलिग में मानक से अधिक पैरामीटर मिला है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.