पलवल, हरयाणा: एक ओर जहां चारो तरफ कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बिजनेस हाउसेस को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है, ऐसे में चीनी मिल में आग लगने की खबर सामने आयी है। कल दोपहर को पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सहकारी चीनी मिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड ने बड़ी मेहनत कर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के 7 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग में मिल को करोड़ों की चीनी के नुकसान होने की खबर है। साथ ही फायर बिग्रेड द्वारा आग बुझाने के लिए किये गए पानी के इस्तेमाल से हजारों कुंतल चीनी की बोरियों के खराब होने की आशंका है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.