पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में गन्ने के खेत में आग लगने के मामले में वृद्धि देखि गई है। गन्ने की फसल में आग लगने की खबर गत दिनों पीलीभीत के सेहरामऊ थाना के पिपरा मुंजप्ता गांव से आई। जिसके बाद पूरा गांव इकठ्ठा हो गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड और गांव वालों के सहायता से आग पार काबू पा लिया गया लेकिन तब तक बहुत नुकसान पहुँच चुकाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गन्ना किसानों को लाखों का नुकसान हो हुआ है। किसानों के चार एकड़ खेत का गन्ना गन्ना जल कर खाक हो गया।
यह खेत पिपरा मुंजप्ता मे रहने वाले चार किसानों का है। इन्हें भी आग की खबर जबतक मिली तबतक सारा खेत जल चुका था। किसानों ने आग में हुए अपने फसल के नुकसान की खबर तहसील प्रशासन को दे दी है ताकि आगे उसपर कार्रवाई की जा सके। प्रशासन भी आग लगने के कारण की जांच कर रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.