सहारनपुर: चीनी मिल के डीजीएम पर दिनदहाड़े हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद के डीजीएम (प्रशासन) जयपाल सिंह राणा पर बुधवार को हुई। खबरों के मुताबिक, राणा जब दोपहर करीब 1.45 बजे लंच करने के लिए इनोवा कार से मिल कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जा रहे थे तब बाइक सवार युवक ने उनपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में उन्हें कुछ नहीं हुआ है, क्यूंकि गोली गाड़ी में धंस गई और वह बच गए।
घटना के बाद, गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के पीछे स्क्रैप का ठेका और नौकरी लगाने का दबाव बनाने की बात सामने आ रही है।
सीओ चोब सिंह वर्मा ने बताया कि मिल के सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने रणखंडी गांव निवासी राहुल राणा के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह युवक 15 दिन पूर्व मिल उपाध्यक्ष डीएन मिश्रा से नौकरी की खातिर मिला था। अधिकारियों ने नौकरी न होने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने फायरिंग की। चीनी मिल के डीजीएम जयपाल सिंह ने राणा ने बताया कि उनका राहुल से कोई विवाद नहीं है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे छानबिन कर रही है और कथित आरोपी के तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.