मेरठ: मुजफ्फरनगर जिले की पांच चीनी मिलों ने एक दिन में भुगतान का रिकॉर्ड स्थापित किया है, सभी मिलों ने कुल मिलकर 81 करोड़ 85 लाख 84 हजार का भुगतान किया है। भुगतान में केवल भैंसाना पिछड़ गई है। जनपद की चीनी मिल इस सत्र का अब तक 55 प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं। भुगतान के कारण किसानों को बड़ी राहत मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खतौली मिल ने 27 करोड़ 79 लाख का, तितावी ने 12 करोड़ एक लाख का, मंसूरपुर ने 19 करोड़ 13 लाख का, टिकौला ने 18 करोड़ 41 लाख का और रोहाना ने चार करोड़ 50 लाख का भुगतान किया है।