कुशीनगर: जिले की पांचों चीनी मिलों ने अब तक 176.72 लाख क्विटल गन्ने की पेराई की है और चीनी मिलों पर अभी भी भुगतान बकाया है।भुगतान में देरी के चलते किसानों में नाराजगी है। गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आया है। डीएम एस राज लिगम ने साफ़ शब्दों में कहा है की, गन्ना भुगतान में देरी करनेवाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि, किसानों की समस्या सुलझाने पर चीनी मिलों को जोर देना चाहिए।
डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने भुगतान स्थिति जानकारी दी। इस पर डीएम ने गन्ना मूल्य भुगतान निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। इस बैठक के लिए हाटा चीनी मिल के प्रबंधक संजय त्यागी, रामकोला के प्रबंधक दिनेश राय, कप्तानगंज एसके श्रीवास्तव, सेवरही के शेर सिंह चौहान व शरद सिंह, खड्डा के कुलदीप सिंह मौजूद थे।