यारा तेरी यारी को… दोस्त को चीनी मिल में नौकरी मिलने के बाद गाँव में लगाया पोस्टर…

सोलापुर: कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इस लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों को अपनी नौकरियां गवानी पड़ी। लोग नौकरियों के लिए तरस रहें है। ऐसी स्थिति में सोलापुर जिले के माढा तालुका के दारफाल (सिना) गाँव के एक युवक विशाल बारबोले को चीनी मिल में अच्छी तनख्वाह के साथ नौकरी मिली। इसके बाद विशाल के दोस्तों ने जो किया, वह दोस्ती के नाम पर काबिले तारीफ है। विशाल के दोस्तों ने उसका गांव में फ्लेक्स (पोस्टर) लगाया और उस पर उसको नौकरी मिलने की बधाई के साथ साथ उसकी तनख्वाह भी लिखी। जिसके कारण यह फ्लेक्स देखते देखते सोशल मिडिया पर व्हायरल हो गया और रातोंरात विशाल सुर्खियाँ बटोरने लगा।

दरफाल गाँव के निवासी विशाल ने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी और आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा किया था। इससे पहले वे केवड़/तुर्क पिंपरी के एक चीनी मिल में काम करते थे। फिलहाल उन्हें मोहोल तालुका के औदुम्बरराव पाटिल चीनी मिल में क्रेन ऑपरेटर के रूप में नौकरी लगी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here