खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान 811 कार्यक्रमों में भाग लेगा

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) ने 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित किए जा रहे “एक तारीख एक घंटा एक साथ” स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के लिए योजना बनाई है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपने संबद्ध कार्यालयों और पीएसयू के साथ मिलकर देश भर में कुल 811 जगह की पहचान की गई है जहां इन आयोजनों में विभाग भागीदारी करेगा।

सचिव श्री संजीव चोपड़ा के नेतृत्व में विभाग, मेहरचंद मार्केट, लोधी कॉलोनी, नई दिल्ली और अननोन सोल्जर पार्ट, लोधी कॉलोनी, नई दिल्ली में सफाई अभियान चलाएगा। इस मेगा इवेंट में मेहर चंद मार्केट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे।

इसी प्रकार, भारतीय खाद्य निगम और केंद्रीय भंडारण निगम के मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी तथा विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रम बंगाली मार्केट और आवासीय क्षेत्रों और मयूर विहार, फेज-1, फेज-2, नई दिल्ली के नजदीकी स्कूलों में अभियान चलाएंगे।

विभाग के तहत वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 1 अक्टूबर 2023 को हौज़ खास मार्केट तथा पार्क को स्वच्छता अभियान के लिए चुना है ,वहीं नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट ने इस अभियान के लिए कानपुर के सिविल लाइन्स स्थित परमत घाट को चुना है।

विभाग और उसके सार्वजनिक उपक्रम/संस्थान इस विशाल आयोजन के लिए आरडब्ल्यूए के सदस्यों, स्थानीय बाजार संघों, मंदिरों/घाटों के पदाधिकारियों आदि को शामिल कर रहें है। स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लगभग 811 स्थलों की पहचान की गई है। इस स्वच्छता अभियान में इस विभाग, सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों के कुल 13,000 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि अभियान के तहत सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से की जाएं और आयोजन सफल हो, विभाग ने पूरे भारत में 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले संपूर्ण अभियान और गतिविधियों की तैयारी की निगरानी के लिए संयुक्त सचिव स्तर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here