कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने चीनी मिलों को 2020-21 सीजन के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात को लेकर 3,500 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी देने का फैसला हालही में लिया था। जिससे चीनी मिलों को राहत मिली है।
केंद्र सरकार ने चीनी सीजन 2020-21 के दौरान निर्यात की सुविधा के लिए चीनी मिलों की तरलता की स्थिति में सुधार करने, जिससे उन्हें चीनी सीजन 2020-21 के लिए किसानों का गन्ना मूल्य बकाया दूर करने में मदद मिले इसके लिए चीनी मिलों को सहायता प्रदान करने की योजना को अधिसूचित किया है। इस्पे उन्हें विपणन लागत, हैंडलिंग और अन्य प्रसंस्करण लागत और चीनी के निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय और आंतरिक परिवहन और माल ढुलाई शुल्क की लागत शामिल है।
अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें