लखनऊ / बागपत : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता साहब सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द से जल्द बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भुगतान में हो रही देरी से किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही साहब सिंह ने बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने की मांग भी उठाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पूर्व विधायक साहब सिंह ने मुख्यमंत्री को कहा कि मलकपुर चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कराया जा रहा है, जिससे किसान परिवार आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे है। यमुना, हिंडन और कृष्णा नदी में आई बाढ़ से हजारों किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हो चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देने की जरूरत है।