थाईलैंड: यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा लेकिन चीनी उद्योग पर गिरेगी गाज

थाईलैंड: यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) करने से समग्र थाई अर्थव्यवस्था को बूस्ट तो मिलेगी लेकिन इससे चीनी उद्योग को नुकसान होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचर स्टडीज फॉर डेवलपमेंट (आईएफडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्री ट्रेड से थाई एक्सपोर्ट और जीडीपी बढ़ेगा। लेकिन थाई उत्पादों को एफटीए के अंतर्गत डेयरी, चीनी, तंबाकू और मादक पेय पर गाज़ गिरेगी।

आईएफडी के निदेशक तिवेइचाई चौरेडाटासिन ने थाई-ईयू एफटीए पर चियांग माई की एक सार्वजनिक सुनवाई में कहा कि थाई-ईयू एफटीए से जीडीपी 1.7% और निर्यात 10 से 14 प्रतिशत तक बढ सकता है। गौरतलब है कि थाईलैंड और यूरोपीय संघ के बीच एफटीए वार्ता वर्ष 2014 में तख्तापलट और सैन्य शासन के आने के बाद रोक दी गई थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here