शेवगाव: गंगामाई चीनी मिल के अध्यक्ष पद्माकर मुळे ने कहा की, मिल ने 2020-2021 सीजन में 12 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा की, मिल क्षेत्र के सभी गन्ने की पेराई तय समय करने के लिए मिल प्रबंधन ने तैयारियां पूरी की है। प्रबंधन गन्ना किसानों को अच्छा दर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की, मिल ने हमेशा से ही किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है।
मिल के 10 वे पेराई सीजन के लिए बॉयलर अग्निप्रदीपन चीफ फायनान्सशीयल एकाउंटेंट वी. एस. खेडेकर और उनकी धर्मपत्नी द्वारकाताई के शुभ हातों से किया गया। इस अवसर पर मिल के संस्थापक, अध्यक्ष पद्माकर मुळे, कार्यकारी निदेशक रणजीत मुळे, निदेशक समीर मुळे, संदीप सातपुते, एस.एन. थिटे आदि मौजूद थे। अध्यक्ष मुळे ने कहा की, कोरोना अवधि के दौरान, श्रमिकों और अधिकारीयों ने पेराई की तैयारी करने के लिए अथक परिश्रम किया है। इस साल अच्छी बारिश के कारण गन्ने का रकबा अच्छा है। उन्होंने कहा चीनी के साथ साथ इथेनॉल उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने किसान, गन्ना मजदुर और मिल कर्मियों से पेराई सफलतापूर्वक होने के लिए सहायता करने की अपील की।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.