यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली 03 जून (UNI) मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही किसानों के लिए तोहफों की बारिश करते हुये प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को देने तथा छोटे किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करने का निर्णय किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की शुक्रवार को यहाँ हुयी पहली बैठक में ये दोनों निर्णय लिये गये। सरकार ने पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसानों को देने का निर्णय लिया था, लेकिन अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। हर चार माह पर किसानों को 2,000 रुपये की सहायता दी जाती है। अब इसमें जोत की सीमा हटाकर इसे सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया है। पहले इस योजना के तहत 12.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलना था। योजना का दायरा बढ़ाने से अब 14.5 करोड़ किसान लाभांवित होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में इन योजनाओं की घोषणा की थी।