अन्य देशो के बाद अब भारत ने भी ब्रिटेन से देश के लिए अस्थायी रूप से फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। दुनिया भर के कई देशों ने ब्रिटेन से फ्लाइट्स और यात्रियों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है क्योंकि ब्रिटेन ने हालही में कहा था कि उनके देश में नया कोरोनो वायरस स्ट्रेन सामने आया है।
सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए उड़ानों का निलंबन कल 22 दिसंबर की मध्यरात्रि से लागू होगा और 31 दिसंबर तक लागु रहेगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप आने के बाद फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, तुर्की और इटली ने भी ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है. इनके अलावा कोलंबिया, चिली, कनाडा, कुवैत, सउदी अरब सहित कई अन्य देशों ने भी फ्लाइट पर रोक लगा दी है।