उत्तर प्रदेश के 34 हजार गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

यूपी कोआपरेटिव बैंक ने मलकपुर चीनी मिल का 210 करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन मंजूर किया 

बागपत:चीनी मंडी 

बागपत जिले के 34 हजार गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी को -आपरेटिव बैंक ने मलकपुर चीनी मिल का 210 करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन मंजूर किया है। मलकपुर चीनी मिल में फंसा किसानों का पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान होने जा रहा है। जल्द ही किसानों के बैंक खातों में बकाया गन्ना भुगतान पहुंचने लगेगा। प्रदेश में गन्ना बकाया किसानों की परेशानी का सबब बना हुआ है, सरकार ने इस मुसीबत से बहार निकलने के लिए चीनी की न्यूनतम बिक्री कीमत २९०० रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ३१०० रूपये कर दी है। इस निर्णय से भी चीनी मिलों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह समेत स्थानीय विधायक योगेश धामा, केपी मलिक, सहेंद्र रमाला लगातार गन्ना किसानों के भुगतान की लड़ाई लड़ रहे थे। लगातार चल रहे प्रयास रंग लाए और सरकार गन्ना भुगतान कराने के अपने वादे को पूरा करने पर गंभीर हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सॉफ्ट लोन देने की तारीख बढ़ाकर 22 फरवरी तक की। इस अंतिम मौके का मलकपुर चीनी मिल प्रबंधन ने फायदा उठाया और सहकारी बैंक में अपनी औपचारिकता पूरी कर लोन के लिए आवेदन किया। अब मलकपुर चीनी मिल का 210 करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन मंजूर हो गया है। बता दें कि यह लोन मंजूर होने से अब किसानों को पिछले साला का शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान होगा।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp  
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here