सरगोधा: भारत की तरह पाकिस्तान में भी गन्ना बकाया एक अहम समस्या बनी हुई है। पाकिस्तान में गन्ना बकाया को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है और इसी के चलते प्रसाशन ने चीनी मिलों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।
पीएमएलएन नेता हमजा शहबाज और सलमान शहबाज शरीफ के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है और इसके चीनी भंडार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) शोएब अली के नेतृत्व में एक जिला प्रशासक की टीम ने सरगोधा के शाहपुर स्थित अल-अरब शुगर मिल में छापा मारा और गोदाम से चीनी के स्टॉक को कब्जे में ले लिया।
गन्ना आयुक्त पंजाब और उपायुक्त सरगोधा एशिया गुल ने गन्ना किसानों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई के आदेश जारी किए थे, जो कि गन्ना आयुक्त और जिला प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद उपरोक्त चीनी मिल प्रशासन द्वारा उनकी गन्ने की फसल की कीमत पर भुगतान नहीं किया गया था। छापेमारी टीम ने मुख्य द्वार और मिल के चार भीतरी दरवाजों को सील कर दिया, जबकि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.