यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ, 19 मार्च: उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह दो वर्ष प्रदेश की जनता के लिए अभिशाप साबित हुए हैं। चारों तरफ घोर निराशा और हताशा है। हर मोर्चे पर राज्य सरकार की नाकामी ही भाजपा की उपलब्धि मानी जा सकती है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने अन्नदाता के साथ बड़ा छल किया है। आलू और गन्ना किसान मारे-मारे घूम रहे हैं। कर्ज में डूबे गन्ना किसान आत्महत्या कर रहे हैं। रात-रात भर जागकर अपने खेतों के फसल की रखवाली करता किसान चौकीदार बन गया है। गन्ना किसानो से मुख्यमंत्री ने वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
गन्ना बकाया के भुगतान के लिए प्रदेश के गन्ना किसान दर दर की ठोकरे खाने के मजबूर है लेकिन सरकार के कान मे जू तक नहीं रेंगती। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में गन्ना किसानों को अपने हक के लिए दिल्ली तक पहुंच गया लेकिन सरकार ने उनकी एक ना सुनी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाठीचार्ज खदेड दिया।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp