यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ 26 मार्च (UNI) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गन्ना भुगतान के मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुये कहा है कि मौजूदा सरकार गन्ना भुगतान के मामले में अब तक सबसे फिसड्डी साबित हुयी है।
पार्टी प्रवक्ता अनिल दुबे ने सोमवार को कहा कि किसान की आय दुगुनी तथा लागत का डेढ गुना मूल्य देने का वादा करने वाली सरकार किसान की आय बढाना और डेढ गुना मूल्य देना तो दूर गन्ना किसानों को उनकी लागत भी नहीं दे पा रही है।
उन्होने कहा कि गन्ना किसानों का मौजूदा सत्र का बकाया लगभग 13000 करोड रूपये है तथा 2016-17 का 22 करोड, 2017-18 का 239 करोड और गन्ना किसानों का बकाया ब्याज लगभग 2500 करोड अभी भी बाकी है। सरकार अपने झूठे आकडे देकर किसानों की खुशहाली का खोखला दावा करके हकीकत को छिपाने का काम करी है। हालात इतने भयावह है कि सिभांवली चीनी मिल समूह द्वारा चालू पेराई सत्र का एक रूपये भी भुगतान नहीं किया गया तथा 14 चीनी मिलों वाले बजाज समूह पर 88 फीसदी गन्ना मूल्य बकाया है। चीनी मिलों पर चालू सत्र का 51 फीसदी से ज्यादा बकाया है।
श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसनों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हुयी है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान तबाही और बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। समय से भुगतान न मिलने तथा उसके गन्ने की खरीद समय से न होेने के कारण उसकी स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती चली जा रही है ऐसे में गन्ना किसान को मजबूर होकर अपने भरण पोषण और स्वास्थ्य तथा शादी ब्याह और शिक्षा के लिए कर्ज लेना पड रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान भारतीय जनता पार्टी की असलियत जान चुका है और लोकसभा के इस चुनाव में इसका बदला लेने जा रहा है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp