केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2020 के लिए 18 लाख टन चीनी बिक्री कोटा जारी

नई दिल्ली: 26 मार्च को जारी अधिसूचना में सरकार के खाद्य मंत्रालय ने अप्रैल के लिए देश के 545 मिलों को चीनी बिक्री का 18 लाख टन कोटा आवंटित किया है।

अप्रैल 2020 के लिए आवंटित कोटा अप्रैल 2019 के महीने के कोटा के बराबर है। गौरतलब है कि इस बार पिछले माह की तुलना में कम चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा मार्च 2020 के लिए 21 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी गयी थी।

चीनी मिलों ने मार्च 2020 के लिए चीनी का आवंटित कोटा बाजार में मांग में कमी के कारण बेचने के लिए कड़ी मशकत की है। आपको बता दे, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण भी चीनी मिलों की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है।

कुछ दिन पहले ही, कोरोना वायरस के मद्दे नजर खाद्य मंत्रालय ने मार्च के लिए चीनी की मासिक बिक्री कोटे की समय अवधि को 15 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल 2020 तक करने का निर्णय लिया था।

नवंबर 2019 के महीने के लिए स्टॉक होल्डिंग ऑर्डर के उल्लंघन के लिए चीनी मिलों को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज नोटिस) जारी किया गया था। 3 चीनी मिलों को छोड़कर, अन्य चीनी मिलों से नोटिस का जवाब मिला है। 3 चीनी मिलों द्वारा बेची गई अधिक मात्रा को अप्रैल 2020 के महीने में प्रस्तावित आवंटन से काट दिया गया है।

केंद्र सरकार ने चीनी की अत्यधिक आपूर्ति को नियंत्रित करने और मूल्य निर्धारण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मासिक रिलीज तंत्र को लागू किया था।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here