नई दिल्ली: 30 जुलाई को जारी अधिसूचना में सरकार के खाद्य मंत्रालय ने अगस्त के लिए देश के 547 मिलों को चीनी बिक्री का 20.50 लाख टन कोटा आवंटित किया है।
अगस्त 2020 के लिए आवंटित कोटा अगस्त 2019 के महीने के कोटे से 1.50 लाख टन ज्यादा है। इस बार पिछले माह की तुलना में कम चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा जुलाई 2020 के लिए 21 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी गयी थी।
बिहार राज्य में भारी बाढ़ के मद्देनजर जुलाई 2020 के लिए चीनी की मासिक बिक्री कोटे की समय अवधि 15 दिन बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 तक कर दी गई है।
जुलाई महीन में चीनी की न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की अफवाहों के कारण मिलर्स ने ताजा खरीद देखी थी। MSP 31 रुपये प्रति किलोग्राम से 33 रुपये प्रति किलोग्राम की अफवाह बाजार में चल रही थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के अनलॉक होने के कारण भी कुछ मांग देखी गई थी। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, एक बार होटल, रेस्तरां, थिएटर, मॉल आदि खुलने के बाद, उद्योग में अच्छी मांग नजर आएगी।
आपको बता दे, कोरोना वायरस के कारण चीनी उद्योग प्रभावित हुआ है और जिसके चलते वे गन्ना बकाया चुकाने में भी विफल है। फिलहल चीनी उद्योग पूरी तरह से पटरी पर लौटने के लिए मशक्त कर रहा है।
चीनी बिक्री कोटा अगस्त 2020 यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये