मथुरा: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने चीनी उद्योग के विकास और प्रगति के लिए कई अहम कदम उठाएं है जिसमे बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू कराना भी शामिल है। अब सरकार के प्रयत्न से जल्द कई सालों से बंद पड़ी छाता चीनी मिल भी शुरू हो जायेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरा पर उन्होंने कई विकास की बात कही। उन्होंने कोसीकलां की फूड प्रोसेसिंग यूनिट और छाता की चीनी मिल के बारें में भी बात कही। जनपद मथुरा में छाता चीनी मिल के पुनरुद्धार कार्यक्रम को सरकार तेजी से आगे बढ़ाने जा रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि छाता चीनी मिल का निर्माण शीघ्र शुरू करवाकर गन्ना किसानों को राहत दी जाएगी।
वर्ष 2009 में पर्याप्त गन्ने की उपलब्धता न होने एवं लगातार घाटा होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। मिल के निर्माण की खबर से स्थानीय किसानों और युवाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।