गोहाना: हरियाणा की अधिकांश चीनी मिलें अच्छे लाभ में नहीं चल रही हैं। हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन ललित बतरा ने बीते दिनों इन मिलों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। बतरा ने चीनी मिल अधिकारियों से कहा कि वे चीनी मिल में ऐसे विकल्प भी तलाशे जिससे कि मिल की आय में इजाफा हो। इस मौके पर उन्होंने गन्ना किसानों के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घाटे में चल रही चीनी मिलों को घाटे से उबारने में हमेशा मदद करने को तैयार है। मिल अधिकारियों को एथलोन प्लांट तैयार करने और वेयरहाउस बनाने को प्राथमिकता देनी होगी, जिसके लिए सरकार अनुदान देने को तैयार है।
उन्होंने गन्ना किसानों को मिलों की आमदनी बढ़ाने में सहयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में जब चीनी मिलें मुनाफा कमा रही हैं तो यहां कि मिलें ऐसा क्यों नहीं कर सकती हैं। उन मिलों का अध्ययन करके अपने मिल में अमल करें।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.