सरकार एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। और इसी के साथ में एथेनॉल उद्योग को सरकार ने एक और तोहफा दिया है।
ANI न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) प्रोग्राम के तहत मिश्रण के लिए एथेनॉल पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर 5% किया।
सरकार ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) प्रोग्राम के तहत मिश्रण के लिए इथेनॉल पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर 5% किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2021
आपको बता दे, हालही में सरकार ने गन्ना आधारित एथेनॉल की कीमत 62.65 रुपये से बढ़ाकर 63.45 रुपये प्रति लीटर कर दी है। सी-हैवी मोलासेस से इथेनॉल की दर वर्तमान में 45.69 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 46.66 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, और बी-हैवी मोलासेस से इथेनॉल की दर 57.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59.08 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।