प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो किस्तों में केंद्र सरकार ने जारी किए 10,500 करोड़ रुपये

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (PTI) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के तहत 3.10 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 2,000 – 2,000 रुपये जारी किए गए हैं और 2.10 करोड़ किसानों को योजना की दूसरी किस्त भी पहुंच चुकी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने अब तक 10,500 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये की इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश के करीब 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जानी है।

हालांकि निर्वाचन आयोग ने कृषि मंत्रालय को 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पंजीकृत लाभार्थियों को इसकी पहली और दूसरी किस्त जारी करने की अनुमति दे दी थी।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘10 मार्च से पहले इस योजना (पीएम-किसान) के तहत 4.76 करोड़ किसान पंजीकृत हो चुके हैं। अब तक हम 3.10 करोड़ किसानों को पहली और 2.10 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त जारी कर चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी किस्त में अब तक कुल मिला कर किसानों को 10,500 करोड़ रुपये पहुंचा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here