चीनी उद्योग को राहत पैकेज की जरूरत: शंभूराज देसाई

सातारा : पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी उद्योग की सहायता करने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है। इस मांग को मद्देनजर रखते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री शंभूराज देसाई ने भी आर्थिक समस्या से पीड़ित सहकारी चीनी मिलों को केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की।

उन्होंने कहा की, चीनी उद्योग को बचाने के लिए रणनीतिक फैसला लेने की जरूरत है। आपको बता दे, पिछलें कुछ वर्षों से, महाराष्ट्र में चीनी उद्योग भारी वितीय कठिनाईयों से गुजर रहा है। वैश्विक और घरेलू बाजारों में चीनी की कीमतों में गिरावट आई है। इसलिए चीनी मिलों के सामने समस्याओं का पहाड़ खड़ा हुआ है, जिसमे राजस्व की कमी सबसे प्रमुख समस्या है।

चीनी उद्योग को राहत पैकेज की जरूरत यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here