गोरखपुर। उप्र के मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों में अगले पेराई सत्र से सल्फर मुक्त चीनी के उत्पादन करने का काम जोरशोर से चल रहा है। इस तरह की चीनी की मांग इंटरनेशनल मार्केट में अधिक होती है और ये महंगी होती हैं।
मुंडेरवा चीनी मिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर आरपी सिंह ने बताया कि मिल में 27 मेगावट बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र लग गया है औऱ यह नवंबर महीने से उत्पादन शुरु हो जाएगा। श्री सिंह के मुताबिक पांच से छह मेगावाट बिजली को मिल में इस्तेमाल किया जाएगा और बाकी 21 मेगावाट बिजली पावर कार्पोरेशन को बेचा जाएगा।
गोरखपुर और बस्ती मंडल में किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों को बहुपयोगी बनाया जा रहा है। गन्ना मंत्री सुरेश सिंह राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पिपराइच मिल में एथेनाल संयत्र लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल को उत्तर भारत का माडल बनाना चाहते हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.