29 अप्रैल, 2022 को जारी अधिसूचना में सरकार के खाद्य मंत्रालय ने मई के लिए देश के 531 मिलों को चीनी बिक्री का 22.50 लाख टन कोटा आवंटित किया है।
इस बार पिछले माह की तुलना में ज्यादा चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2022 के लिए 22 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी गयी थी। वही दूसरी ओर मई 2021 की तुलना में इस बार ज्यादा चीनी आवंटित की गई है। सरकार ने मई 2021 के लिए 22 लाख टन चीनी आवंटित की थी।
उद्योग विशेषज्ञ के अनुसार, पिछले वर्ष में देश सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के अधीन था और आवंटित मात्रा 22 लाख टन थी, हालांकि अभी मानदंडों में ढील और बेहतर स्थिति हो गई है, इसी के साथ मौसमी मांग के कारण मांग में वृद्धि देखी जा सकती है। चीनी की कीमतों में 80 रुपये से 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होने से बाजार के जानकार आशान्वित हैं।
केंद्र सरकार ने चीनी की अत्यधिक आपूर्ति को नियंत्रित करने और मूल्य निर्धारण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मासिक रिलीज तंत्र को लागू किया था।