नयी दिल्ली, 01 जुलाई (UNI) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह जून 2019 में 4.52 प्रतिशत बढ़कर 99939 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल जून में यह राशि 95610 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि जून में संगहित जीएसटी राजस्व इस वर्ष मई में संग्रहित 100289 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 350 करोड़ रुपये कम है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जून में संग्रहित 99939 करोड़ रुपये के जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 18366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 25343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 47772 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 8457 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 21980 करोड़ रुपये और उपकर में 876 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुये हैं।
मई महीने के लिए 30 जून तक 74 लाख 38 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गये।
सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 18169 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 13613 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में दिया है। नियमित आवंटन के बाद जून में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 36535 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राश 38956 करोड़ रुपये रही है।