यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली 21 जून (UNI) जीएसटी इंटेलीजेंस मुख्यालय के महानिदेशक ने फर्जी आईटीसी के जरिये 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का रिटर्न लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिल्ली की अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार महानिदेशालय ने हरियाणा के हिसार की सुशील कुमार मुनीष कुमार एंड कंपनी के पाटर्नर एवं अहमदाबाद की सुशील कुमार मुनीष कुमार एंड कंपनी के नियंत्रक मुनीष कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इन दोनों कंपनियां लगातार आईटीसी के जरिये 16 करोड़ रुपये से अधिक का रिटर्न ले चुकी है। इन कंपनियाें ने फर्जी कंपनियों के द्वारा जारी 322 करोड़ रुपये की रसीद के आधार पर आईटीसी रिटर्न लिया है। इसके बाद आईटीसी की इस राशि को एक प्रतिष्ठित कॉटन यार्न स्पिनर्स कंपनी को दिया जाता था। महानिदेशालय ने इस मामले में 28 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। मामले की जांच जारी है।
मुनीष को दिल्ली की मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।