नई दिल्ली: पुरे देश में बिक्री और खरीद के सभी इनवॉइस जनवरी 2020 से सरकार द्वारा निर्धारित ई-इनवॉइस से बदल दिए जाएंगे। माल और सेवा कर (GST) परिषद ई-इनवॉइस जारी करने के लिए नए फॉर्मेट और प्रणाली पर विचार-विमर्श करेगी।
आपको बता दे, जीएसटी ई-इनवॉइस का एक स्टैंडर्ड टेम्पलेट होगा और साथ ही साथ हर ई-इनवॉइस में एक यूनिक इनवॉइस रिफरेंस नंबर(IRN) होगा। इसके अलावा, सरकार नामित रजिस्ट्रार एक करदाता के अनुरोध पर ई-इनवॉइस जारी करेगी जो विक्रेता या खरीदार है। इनवॉइस अनुरोधों को करदाता द्वारा वेब, एपीआई, एसएमएस, मोबाइल ऐप या ऑफ़लाइन टूल के माध्यम से रजिस्ट्रार को भेजा जा सकता है। यह रजिस्ट्रार द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होगा और इसमें एक क्यूआर कोड भी होगा।
अगली GST परिषद की बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है, जहा इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
जनवरी 2020 से ई-इनवॉइस न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.