गुरदासपुर : गन्ना बकाया भुगतान को लेकर चड्ढा चीनी मिल के खिलाफ किसानों में नाराजगी है। गन्ना किसानों का कहना है की कई बार बिनती करने के बावजूद मिल प्रबंधन ने भुगतान की अनदेखी कर दी है। इसके कारण किसानों ने चड्ढा चीनी मिल में 29 जून को धरना देने का ऐलान किया है। गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर तहसीलदार बलजिदर सिंह को किसानों ने धरना संबंधी मांगपत्र सौंपा।
अध्यक्ष बलविदर सिंह राजू ने कहा कि, चड्ढा चीनी मिल द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। मिल के इस रवैय्ये से किसानों में नाराजगी है, लेकिन मिल प्रबंधन को इससे कोई सरोकार नही है।
गन्ना बकाया भुगतान कराने को लेकर सरकार भी प्रयास कर रही है। कोरोना संकट के कारण देश के कई मिलें चीनी बेचने में असमर्थ रही और आर्थिक समस्या से जूझ रही है, जिसके चलते वे गन्ना भुगतान करने में भी विफल रहे है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.