यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
जयपुर, 29 अप्रैल: ब्राजील और आस्ट्रेलिया के बाद मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला द्वारा चीनी सब्सिडी को लेकर भारत को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटान व्यवस्था में घसीटने पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि भारत अपने व्यापार और कारोबार से जुडे अतंर्राष्ट्रीय मसलों पर राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए किसानों के हितों को ध्यान रखकर अपनी नीति बनाता है। सीआर चौधरी राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसभा में चुनावी प्रचार के लिए आए थे वहीं उन्होने ग्वाटेमाला पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत किसी देश के कारोबार को न प्रभावित करने का पक्षधर है और न ही किसी देश के या समूह के दबाव के आगे झुकने वाला।
गौरतलब है कि बीते दिनों ग्वाटेमाला ने कहा था कि भारत द्वारा किसानों को दी जा रही चीनी सब्सिडी वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है।
ग्वाटेमाला ने इस मामले में भारत के साथ डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान की निगरानी के नियमों और प्रक्रियाओं के तहत विचार विमर्श चाहा है।