शाहाबाद मारकंडा: हरियाणा समेत देश की कई चीनी मिलें कम गन्ना आपूर्ति के चलते अपने पेराई लक्ष्य से चूक गई, लेकिन वही शाहाबाद चीनी मिल ने अपने पेराई लक्ष्य से ज्यादा गन्ना पेराई कर रविवार को बंद हो गई। चीनी मिल का पेराई सत्र 2023-24 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया।दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने कहा कि, 138 दिनों में मिल ने 233 करोड़ रुपये मूल्य के 60 लाख 54 हजार 264 क्विंटल गन्ने की पेराई कर 10.27 प्रतिशत रिकवरी के साथ 235 करोड़ रुपये मूल्य की 6 लाख 20 हजार क्विंटल चीनी का निर्माण किया।
मिल ने इन 138 दिनों में खरीदे गए गन्ने में 170 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है जबकि शेष लगभग 63 करोड़ रुपए का भुगतान भी 15 दिनों में कर दिया जाएगा।एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि, मिल ने 138 दिनों में 14 करोड़ 60 लाख रुपये मूल्य की 3 करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया। उन्होंने कहा, पेराई सीजन की सफलता में गन्ना किसान, मिल के अधिकारी, कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहा है।