हरियाणा: मरम्मत के बाद पलवल में चीनी मिल शुरू

पलवल: मरम्मत के बाद 9 दिन बाद मंगलवार शाम से पलवल चीनी मिल फिर से शुरू हो गई है। हालांकि करीब 9 दिनों तक गन्ने के सूखने की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। 20 नवंबर को चीनी मिल के टरबाइन में ब्लास्ट होने की वजह से मिल बंद हुई थी।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल में नई मोटर और पैनल लगाने के बाद उसे शुरू किया गया। हालांकि, मिल के बंद होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली में लदा किसानों का गन्ना सूख गया था, जिससे वजन काफी कम हुआ। मिल के चीफ इंजीनियर विजयपाल सिंह के अनुसार, पलवल की चीनी मिल में गन्ना क्रश के करने के लिए लगी हुई मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी। जिसमे ब्लास्ट हुआ, और मिल को बंद करना पड़ा था। मिल फिर से शुरू होने से अब किसानों को काफी राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here