पानीपत : हरियाणा में गन्ना पेराई सीजन गति से चल रहा है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग पेराई सीजन पर नजर रखे हुए है। किसानों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। डाहर शुगर मिल में हरियाणा शुगर मिल फेडरेशन के चेयरमैन धर्मबीर डागर व शुगर फेड के एमडी शक्ति सिंह ने शुगर मिल का निरीक्षण किया, और उन्होंने शुगर मिल में चीनी की रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। धर्मबीर सिंह डागर ने चीनी की रिकवरी बढ़ाने के लिए सैंपल चेक किए। इस दौरान उन्होंने सर्व कर्मचारियों की बैठक भी ली। बैठक में शुगर मिल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने चेयरमैन के सामने कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को रखा। समस्याओं को सुनकर चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, डागर ने किसानों को आश्वस्त किया कि भविष्य में शुगर मिल अपनी लेबर के माध्यम से ही किसानों के गन्ने की कटाई इत्यादि का कार्य करवाएगा। इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गन्ने की बुआई करके और उसके बीच में धनिया, प्याज, गोभी, हल्दी आदि की बुआई करके अपनी आय को दोगुनी कर सकता है। इस मौके पर एमडी शुगर मिल मनदीप कुमार सहित सोनीपत शुगर मिल की एमडी श्वेता सुहाग भी उपस्थित रही। चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर व शुगर फेडरेशन के एमडी शक्ति सिंह एक किसान के खेत में भी गए और वहां पर जायजा लिया। उन्होंने किसानों की मांग पर कहा कि कटाई की मशीनें महाराष्ट्र की तर्ज पर लाने के लिए गांव के युवाओं की कमेटी गठित की जाएगी और उन्हें सब्सिडी पर मशीनें दिलवाई जाएंगी ताकि उन युवाओं को रोजगार भी मिले और किसानों की समस्या दूर हो सके।