हरियाणा: चीनी उद्योग के विकास के लिए कमेटी का गठन

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने चीनी उद्योग के विकास के लिए कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने व गन्ना किसानों के प्रगति के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। साथ ही यह कमेटी चीनी मिलो की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करेगी।

हरी भूमि में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मूल्य निर्धारण के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी .दलाल की अध्यक्षता में हुई। मंत्री दलाल ने कहा कि, सहकारी मिलों में चीनी की रिकवरी बढ़ाने के साथ साथ मिलों के घाटे से उभारने की कोशिश की जाएगी। सहकारी चीनी मिलों के विकास में गन्ना उत्पादक किसानों का हमेशा अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर बैठक में शुगरफैड के चेयरमैन रामकरण, विधायक घनश्याम दास, विधायक हरवद्रिं कल्याण, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरक्ति मुख्य सचिव सुमिता मिश्र, डॉ शालीन, आदित्य पुरी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here