सोनीपत: दिल्ली में चले रहें किसान आंदोलन का असर हरियाणा के चीनी मिलों के पेराई पर होते दिखाई दे रहा है। गन्ने की आवक घटने से कई मिलों को क्रशिंग की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चीनी मिल आहुलाना में गन्ने की आवक कम हो गई है। किसान आंदोलन के चलते मिल में पहले की अपेक्षा कम किसान गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं।
मिल अधिकारी ज्यादा से ज्यादा गन्ना मंगवा ने की कोशिश में जुटे हैं। चीनी मिल का पेराई सत्र बीते वर्ष नवंबर माह में शुरू हुआ था। अधिकारियों ने सत्र के दौरान 47 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। अब तक मिल में 18.75 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। पहले मिल का यार्ड गन्ने की ट्रालियों से भरा रहता था, लेकिन अब यार्ड गन्ने से भरी ट्राली या कम नजर आ रही है। मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को मैसेज कर पेराई क्षमता के आधार पर गन्ना मंगवाया जा रहा है, ताकि मिल में गन्ने की पेराई सुचारू हो।