हरियाणा: नारायणगढ़ चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू

अंबाला, हरियाणा: जिले के नारायणगढ़ चीनी मिल में पेराई सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। नारायणगढ़ के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), और मिल के सीईओ-सह-कार्यकारी निदेशक सी जयशारदा, यूनिट प्रमुख वीके सिंह, गन्ना प्रबंधक अजायब सिंह और क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति में परिचालन शुरू हुआ। हालांकि, मिल पर गन्ना किसानों का पिछले सीजन का लगभग 41 करोड़ रुपये बकाया है।

एसडीएम सी जयशारदा ने कहा कि,पेराई सत्र के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए मिल प्रबंधन को पहले ही निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, चीनी मिल सुचारू रूप से चलेगी। मैनेजर अजायब सिंह ने बताया कि, पिछले साल की तरह इस बार भी पर्चियां एडवांस कैलेंडर के जरिए किसानों तक पहुंचेगी, जिसमें कुछ सुधार भी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि, इसके अलावा एक ऐप भी तैयार किया जा रहा है जिसमें किसान का पूरा डेटा होगा और किसान को उसका पासवर्ड दिया जाएगा। अजायब सिंह ने यह भी कहा कि, किसानों को गन्ने की नई प्रजाति की बुवाई करनी चाहिए और सरकार की नीति के तहत किसानों को नए बीज उपलब्ध कराए जा रहे है।मिल द्वारा इस सीजन में करीब 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here