राज्य में चीनी मिलें पेराई सत्र शुरू कर रही हैं और अन्य मिलें आने वाले कुछ दिनों में अपना परिचालन शुरू कर देंगी ।
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, द सहकारी चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा ने बताया कि पलवल सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ 15 नवंबर दिन बुधवार को किया जाएगा।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सहकारी चीनी मिल के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे।
आपको बता दे, हालही में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से जुड़े किसानों ने चेतावनी दी है कि, अगर 8 नवंबर तक पलवल में सहकारी चीनी मिल का संचालन शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।
हरियाणा के मंत्री बनवारी लाल ने हालही में घोषणा की थी कि, सभी सहकारी चीनी मिलों में परिचालन नवंबर की पहली छमाही में शुरू हो जाएगा। चीनी मिलों का पेराई सत्र समय पर शुरू होने से यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को अधिकतम लाभ मिले।